सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापोछ गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का नाम महादेवी कुमारी बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, चालक को 1 किलोमीटर घसीटा
जानकारी के अनुसार महादेवी कुमारी (उम्र 39 वर्ष) शौच के लिए घर से खेत की ओर गई थी, लेकिन दो घंटे तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान खेत से उसका शव बरामद हुआ. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस दूसरे पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है.