ETV Bharat / state

सिमडेगा में ढिबरी से जली महिला, इलाज के दौरान मौत - सिमडेगा में ढिबरी से जली महिला

सिमडेगा में सो रही महिला की साड़ी में ढिबरी से आग लग गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

Woman burnt by dhibari in Simdega
सिमडेगा में ढिबरी से जली महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 11:05 PM IST

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के जराकेल बस्ती में शुक्रवार रात सोने के दौरान 55 वर्षीय महिला करमी देवी ढिबरी से जल गई. इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां करमी देवी ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः मकान के छत पर वृद्ध महिला जली, अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार करमी देवी खाना खाने के बाद कमरे में अकेली सोई हुई थी. अचानक उसके पास रखी ढिबरी से साड़ी में आग लग गई. उसके चिल्लाने की आवाज से परिजन उसके पास दौड़े और आनन फानन में परिजन झुलसी करमी को बानो सीएचसी लेकर गए. लेकिन वहां से महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन घायल करमी देवी को लेकर रात एक बजे सदर अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई. बताया गया कि महिला का पति दिल्ली में और बेटा बेंगलुरू में काम करता है. घटना के बाद महिला के बेटी दामाद उसे लेकर आए थे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के जराकेल बस्ती में शुक्रवार रात सोने के दौरान 55 वर्षीय महिला करमी देवी ढिबरी से जल गई. इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां करमी देवी ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः मकान के छत पर वृद्ध महिला जली, अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार करमी देवी खाना खाने के बाद कमरे में अकेली सोई हुई थी. अचानक उसके पास रखी ढिबरी से साड़ी में आग लग गई. उसके चिल्लाने की आवाज से परिजन उसके पास दौड़े और आनन फानन में परिजन झुलसी करमी को बानो सीएचसी लेकर गए. लेकिन वहां से महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन घायल करमी देवी को लेकर रात एक बजे सदर अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई. बताया गया कि महिला का पति दिल्ली में और बेटा बेंगलुरू में काम करता है. घटना के बाद महिला के बेटी दामाद उसे लेकर आए थे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.