सिमडेगा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा में विद्युत पावर सब स्टेशन का कार्य निर्माणाधीन है. जिसका काम करा रहे संवेदक से कुछ दिन पहले इन अपराधियों ने 50,000 रुपये लेवी की मांग की थी. जिसके बाद पैसे लेने के लिए इन अपराधियों को शहर के बस स्टैंड के पास बुलाया गया था. जहां पहले से तैयार बैठी पुलिस की टीम ने इन दोनों अपराधियों को रविवार की शाम बस स्टैंड के समीप धर दबोचा. जिसमें नीलांबर सिंह और महावीर महतो शामिल है. जो बांसबहार और सलडेगा निवासी बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने कहा तटीय परियोजनाओं का नक्शे जमा करें बीएमसी
गिरफ्तार अपराधियों को सोमवार को मेडिकल चेकअप के बाद जेल भेज दिया गया. यह अभियान मुफस्सिल थाना प्रभारी राजकपूर सेठ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कामयाब रहा. इधर लॉकडाउन के बाद सिमडेगा में अपराधिक गतिविधि एक बार फिर फन उठाने लगी है, जिससे जिले के व्यापारियों को शांति व्यवस्था बिगड़ने की चिंता सता रही है.