सिमडेगा: परिवहन विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से अनुमंडल कार्यालय के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेष रूप से हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पकड़ा गया. इन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए चेतावनी दी गई.
हेलमेट अपने लिए न सही अपने परिवार वालों के लिए ही प्रयोग करने को कहा गया. इसके अलावा हेलमेट प्रयोग नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. मौके पर परिवहन विभाग के आइटी मैनेजर ब्रजेश कुमार ने मोटरसाइकिल चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की.
उन्होंने सरकार के आदेशों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार आमलोगों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. सड़क दुर्घटना में किसी भी आम नागरिक की मृत्यु न हो इसलिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इधर आईटी मैनेजर ने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है.