सिमडेगा: राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट के बीच फेज वाइज दुकानों को खोलने पहल की जा रही है. वहीं नियम का पालन ना करने वाले लोगों पर सख्ती भी दिखाई जा रही है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में भी जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से मास्क और हेलमेट चेकिंग अभियान वृहत स्तर पर चलाया जा रहा है.
बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे लोगों को रोक कर 500 रुपए जुर्माने की वसूली जा रही है. वहीं मास्क देकर नियमित उपयोग करने की अपील भी की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों से 1000 की जुर्माने की राशि ली जा रही है.
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
यह अभियान बीते 3 दिनों से प्रतिदिन जिले में चलाई जा रही है. इधर नियम का पालन ना करने वाले लोगों में इस अभियान से हड़कंप सा मच गया है. ऐसे तो हेलमेट और मास्क को लेकर जिले में काफी जागरुकता देखी जा रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जुर्माना भरना पसंद करते हैं. नियमित रूप से मास्क और हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं. बीते कुछ दिनों से जिले में दुर्घटनाएं बढ़ी है, जिसमें अक्सर देखा जाता है कि मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के होते हैं.