ETV Bharat / state

ग्रामीण की सतर्कता से टली ट्रेन दुर्घटना, रेलवे ने समय रहते ठीक की पटरी - ग्रामीण की सतर्कता से टली ट्रेन दुर्घटना

सिमडेगा के बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. एक राहगीर की सतर्कता से समय रहते टूटी हुई रेल पटरी की जानकारी रेलवे को दी गई. जिसके बाद मौके पर रेल अधिकारी और इंजीनियर पहुंचे और पटरी को ठीक किया.

Train accident postponed due to rural alert in simdeda
टूटा हुआ रेल पटरी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:34 AM IST

सिमडेगा: एक राहगीर की थोड़ी सी सतर्कता से रेल हादसा होते-होते टल गया. बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूट गई. जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को नहीं थी, लेकिन एक राहगीर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.

देखें पूरी खबर

बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 532/8-9 के पास रेल पटरी टूटी हुई थी. इस बीच एक ग्रामीण रेल ट्रैक को पार कर अपने घर जा रहा था. इसी बीच उसने रेल पटरी को क्षतिग्रस्त देखा और इसकी सूचना बरबेड़ा के रेलवे कर्मचारी को दिया.

इसे भी पढ़ें- ASI रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

मामले की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और इंजिनियर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पटरी में क्लिप बांधकर रेल आवागमन को सामान्य किया गया. इसके बाद रेलवे ट्रैकमैन ने रेल पटरी को बदलने का कार्य संपन्न किया और बाद में इस ट्रैक से राउरकेला-हटिया पैसेंजर को रवाना किया गया.

सिमडेगा: एक राहगीर की थोड़ी सी सतर्कता से रेल हादसा होते-होते टल गया. बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूट गई. जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को नहीं थी, लेकिन एक राहगीर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.

देखें पूरी खबर

बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 532/8-9 के पास रेल पटरी टूटी हुई थी. इस बीच एक ग्रामीण रेल ट्रैक को पार कर अपने घर जा रहा था. इसी बीच उसने रेल पटरी को क्षतिग्रस्त देखा और इसकी सूचना बरबेड़ा के रेलवे कर्मचारी को दिया.

इसे भी पढ़ें- ASI रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

मामले की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और इंजिनियर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पटरी में क्लिप बांधकर रेल आवागमन को सामान्य किया गया. इसके बाद रेलवे ट्रैकमैन ने रेल पटरी को बदलने का कार्य संपन्न किया और बाद में इस ट्रैक से राउरकेला-हटिया पैसेंजर को रवाना किया गया.

Intro:ग्रामीण की सतर्कता से ट्रेन दुर्घटना टली, क्लिप बांधकर पास करायी ट्रेन

सिमडेगा: बानो-हटिया वंडामुंडा रेल खण्ड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन पोल संख्या-532/8-9 के पास रेल टूटी हुई थी। घटना की जानकारी एक ग्रामीण ने दी। बरबेड़ा स्टेशन के पास होटल से निकलकर एक ग्रामीण अपने घर जा रहा था। इस दौरान बरबेड़ा के समीप रेल पटरी टूटी हुई पायी, जिसकी सूचना अविलंब उसने रेल कर्मचारी को दी। सूचना पाकर इंजिनयरिंग विभाग हरकत में आया और ग्रामीण जीतू ने बताया कि रेल टूटने की सूचना मिलने पर ट्रैक मैन ने रेल को क्लिप से बांधकर माल गाड़ी एवं एक्सप्रेस को पास कराया। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। तत्पश्चात रेल पटरी को बदलने का कार्य संपन्न करने के बाद राउरकेला-हटिया पैसेंजर को रवाना किया गया।Body:NoConclusion:No
Last Updated : Jan 8, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.