ETV Bharat / state

CBSE 10वीं की परीक्षा में सिमडेगा के एक ही स्कूल के 3 टॉपर, पहले स्थान पर प्राची - सिमडेगा में सीबीएसई परीक्षा में 3 टॉपर

सीबीएसई 10वीं की परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही डीएवी स्कूल सिमडेगा के छात्र और छात्राओं ने फिर से बाजी मारी. बता दें कि डीएवी स्कूल सिमडेगा की प्राची अग्रवाल ने 96.8% लाकर जिला टॉपर बनी. श्रेष्ठ जालान 96.6 % लाकर जिले में दूसरे स्थान और कुशल जैन 95.2 परसेंट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

3 topper in CBSE exam in Simdega district, CBSE 10th result, Prachi became topper in CBSE examination in Simdega district, प्राची सिमडेगा जिले में सीबीएसई परीक्षा में टॉपर बनी, सिमडेगा में सीबीएसई परीक्षा में 3 टॉपर, सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
परिजन के साथ जिला टॉपर प्राची
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:39 PM IST

सिमडेगा: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही डीएवी स्कूल सिमडेगा में खुशी की लहर दौड़ गई. डीएवी स्कूल सिमडेगा की प्राची अग्रवाल ने 96.8% लाकर जिला टॉपर बनी. श्रेष्ठ जालान 96.6 % लाकर जिले में दूसरे स्थान और कुशल जैन 95.2 परसेंट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

खुशी जाहिर करती जिला टॉपर प्राची और उसके पिता

डॉक्टर बनना चाहती हैं प्राची

विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. बता दें कि बीते कुछ वर्षों से डीएवी स्कूल सिमडेगा के बच्चे जिला टॉपर बनते आए हैं. इधर, प्राची अग्रवाल ने इस बार ज्यादा अंक लाकर अपने ही स्कूल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूर्व के वर्षों में टॉपर का अधिकतम 95 फीसदी के लगभग रहा है. जिला टॉपर प्राची अग्रवाल का कहना है कि वह बड़ी होकर मेडिकल के फील्ड में जाना चाहती है और अपनी पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है.

ये भी पढ़ें- दशम फॉल जाने पर फिलहाल लगी रोक, बारिश के बाद विहंगम हुआ नजारा

बेटी पर गर्व है

प्राची ने कहा कि सिमडेगा काफी पिछड़ा हुआ जिला है, वह डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र और जिले के लोगों की सेवा करना चाहती है. इसके अलावा प्राची ने बताया कि उसके पिता मनोज अग्रवाल को उसपर पूर्व से ही काफी भरोसा था. उसके माता-पिता ने हमेशा से उसका हौसला बढ़ाया. जिसने उसे काफी हिम्मत दी. इसके साथ ही प्राची के पिता ने कहा कि उन्हें बेटी पर गर्व है.

सिमडेगा: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही डीएवी स्कूल सिमडेगा में खुशी की लहर दौड़ गई. डीएवी स्कूल सिमडेगा की प्राची अग्रवाल ने 96.8% लाकर जिला टॉपर बनी. श्रेष्ठ जालान 96.6 % लाकर जिले में दूसरे स्थान और कुशल जैन 95.2 परसेंट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

खुशी जाहिर करती जिला टॉपर प्राची और उसके पिता

डॉक्टर बनना चाहती हैं प्राची

विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. बता दें कि बीते कुछ वर्षों से डीएवी स्कूल सिमडेगा के बच्चे जिला टॉपर बनते आए हैं. इधर, प्राची अग्रवाल ने इस बार ज्यादा अंक लाकर अपने ही स्कूल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूर्व के वर्षों में टॉपर का अधिकतम 95 फीसदी के लगभग रहा है. जिला टॉपर प्राची अग्रवाल का कहना है कि वह बड़ी होकर मेडिकल के फील्ड में जाना चाहती है और अपनी पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है.

ये भी पढ़ें- दशम फॉल जाने पर फिलहाल लगी रोक, बारिश के बाद विहंगम हुआ नजारा

बेटी पर गर्व है

प्राची ने कहा कि सिमडेगा काफी पिछड़ा हुआ जिला है, वह डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र और जिले के लोगों की सेवा करना चाहती है. इसके अलावा प्राची ने बताया कि उसके पिता मनोज अग्रवाल को उसपर पूर्व से ही काफी भरोसा था. उसके माता-पिता ने हमेशा से उसका हौसला बढ़ाया. जिसने उसे काफी हिम्मत दी. इसके साथ ही प्राची के पिता ने कहा कि उन्हें बेटी पर गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.