सिमडेगा: जिले के नक्सल प्रभावित पाकरटांड थाना क्षेत्र के क्रुसकेला में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के तीन घंटे बाद पाकरटांड थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा: नशे में धुत्त पिता ने की बेटे की हत्या, गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार भेलवाडीह के रहने वाले शिक्षक जुगल किशोर साहू लाह का व्यापार करते थे. जुगल किशोर शनिवार सुबह अपने घर से टकबा बाजार लाह खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान कदमटांड के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारने के बाद सिर पर धारदार हथियार से हमला भी किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जुगल की हत्या के बाद आरोपियों ने पैंट फाड़ दिया है. इससे लगता है कि लूटपाट भी किया गया है.
प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे
घटना की जानकारी पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद शिक्षक के घर में शोक की लहर छा गई. पंचायत की मुखिया अनीमा ने बताया कि जुगल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे और बाजार में लाह का व्यवसाय करते थे. उन्होंने कहा कि जुगल किशोर की बेटी की शादी कुछ माह में होने वाली थी.
तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना के करीब तीन घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है. पाकरटांड थाना प्रभारी अमित राय ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कुछ संदिग्धों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम किसी अपराधी या उग्रवादी ने दिया है. इसकी भी जांच की जा रही है.