सिमडेगा: झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले नगर परिषद के सफाईकर्मी एकदिवसीय भूख हड़ताल पर रहे. सफाईकर्मी अपने 3 सूत्री मांग को लेकर अपने एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं. जिसमें स्थायीकरण, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने सहित अन्य मांग शामिल है.
एकदिवसीय भूख हड़ताल
बापू के बताए राहों को अपनाते हुए ये सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इन सफाईकर्मियों की माने तो अपने हड़ताल के लिए इन्होंने बापू की जयंती को इसलिए चुना. ताकि शासन और प्रशासन का ध्यान उनकी तकलीफ हो और उनकी परेशानी दूर हो.
इसे भी पढे़ं-बोकारो: गेल इंडिया ने कच्ची फसल पर चलाई जेसीबी, किसानों में भारी आक्रोश
मांगों को किया जाए पूरा
इन कर्मचारियों का कहना है कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सफाई कर्मियों पर ही होती हैं. ऐसे में हमारी परेशानियों और तकलीफों की अनदेखी कर करने से नहीं चलेगा. साथ ही सफाईकर्मी कहते हैं कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगा.