सिमडेगा: जिले के एसपी के पूर्व रीडर रामजी राय को फोन पर रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस बाबत डीआईजी तक शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद एसपी के आदेशानुसार डीएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच की, जिसमें पूर्व रीडर दोषी पाए गए और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
इस संबंध में एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने पूर्व रीडर के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रीडर द्वारा फोन के माध्यम से पैसे की मांग करने की शिकायत आई थी. उन्होंने यह भी कहा कि रिश्वत लेने या गलत कार्यों में संलग्न किसी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई होगी. वहीं अच्छे कार्य करने वाले पुरस्कृत भी होंगे. इसलिए उन्होंने ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही. साथ ही कहा कि पुरस्कार का जिक्र उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज की जाएगी.