सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के छठे दिन पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को करारी शिकस्त देते हुए 23-0 से हराया है. इसके बाद हरियाणा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वहीं दूसरे मैच में ओडिशा की टीम ने पंजाब को 5-1 से हराया.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन का शानदार डेब्यू, पहले T-20 मैच में जड़ा अर्द्धशतक
दर्शकों में उत्साह
जैसे-जैसे फाइनल का समय नजदीक आ रहा है, दर्शकों का उत्साह भी बढ़ रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक हॉकी मैच देखने पहुंच रहे हैं. हॉकी संघ और जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. दर्शकों को टेंपरेचर की जांच के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जा रहा है.