सिमडेगा: नक्सल और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सुमार रहे सिमडेगा जिले की पहचान अब बदलने लगी है. खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चे काफी आगे निकलने लगे हैं. जिले की बेटियां अब अपनी प्रतिभा के कारण हॉकी का प्रशिक्षण लेने अमेरिका जाएंगी.
पुलिस प्रशासन और शक्ति वाहिनी संस्था के संयुक्त प्रयास से रांची में विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेने सिमडेगा की 52 लड़कियां गई थी. प्रतियोगिता में इन लड़कियों ने हॉकी में अपनी प्रतिभा का न सिर्फ लोहा मनवाया, बल्कि पूरे राज्य भर से अमेरिका जाने के लिए चयनित कुल पांच खिलाड़ियों में अपना जगह भी बनाया.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड महिला हॉकी टीम ने सीआरपीएफ की टीम को किया पराजित, क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह
पूर्णिमा और हेनरिता को खेल में बेहतर प्रदर्शन के कारण प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजा जा रहा है. हेनरिता टोप्पो उर्सुलाइन कॉन्वेंट रेंगारी में पढ़ाई करती हैं वहीं पूर्णिमा नेति एसएस प्लस टू सिमडेगा में पढ़ाई करती हैं. दोनों ने एसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद एसपी ने कहा कि ये बड़े हर्ष और सौभाग्य की बात है कि जिले की दो लड़कियों को यूएस जाने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा खिलाड़ी अमेरिका में रहकर हॉकी के साथ कल्चरल एक्सचेंज सीखेंगी, पुलिस प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का काम करती रहेगी.