सिमडेगाः गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनीटा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की.
यह भी पढ़ेंः सिमडेगा सिविल सर्जन ने कहा- सदर अस्पताल के आस पास सरकारी डॉक्टर नहीं कर सकते निजी प्रैक्टिस
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पंजीकरण काउंटर, नवजात शिशु देखभाल इकाई और कुपोषण उपचार केंद्र आदि का जायजा लिया. उपायुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी मेडिकल सुविधायें मिलना चाहिए. इसमे कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सीढ़ी के नीचे पोस्टमार्टम के लिए रखे डेड बॉडी को देखा. इस डेड बॉडी को देख उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि डेड बॉडी रखने के लिए डेडिकेटेट रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सदर अस्पताल परिसर में बने कुपोषण उपचार केंद्र में उपस्थित चिकित्सक, एएनएम और इलाजरत बच्चों के उपचार से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान बच्चों के भर्ती पंजी, वजन, साफ-सफाई और भोजन से संबंधित जानकारी ली. बच्चों के उपचार के लिए दिये जाने वाले आहार, रसोई घर और रसोई घर में रखे सामग्री की भी जांच की. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में शत प्रतिशत मेडिकल सुविधा उपलब्ध होना चाहिए. भर्ती मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, यह व्यवस्था निश्चित करें. इसके साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र में भी बच्चों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो. इसको लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें.