सिमडेगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर में प्रेशर मशीन के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के आदेश के बाद टैंकरों को हाई प्रेशर सेनेटाइज मशीन के रूप में विकसित किया गया.
बता दें कि शहर के लिए 2 हाई प्रेशर से टाइम मशीन तैयार की गई है. जिसकी सहायता से कम समय में शहर को सेनेटाइज किया जा सकेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रेशर मशीन उपलब्ध होने से किसी भी विषम परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र को सेनेटाइज करने में काफी सहूलियत मिलेगी.
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बचाव के लिए सेनिटाइजर हाई प्रेशर मशीन की उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण है. इसकी उपयोगिता को देखते हुए पूरे जिले के हर प्रखंड में कम से कम एक हाई प्रेशर सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की पहल सिमडेगा जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है ताकि किसी भी आपातकाल की स्थिति में वायरस के संक्रमण को कम समय में अन्य क्षेत्रों में फैलने से भी रोका जा सकता है.
ये भी देखें- गोड्डा कोरोना से लड़ने के लिए तैयार, विपरीत परिस्थिति से निपटने के किया मॉक ड्रिल
क्या है हाई प्रेशर सेनिटाइजर मशीन की विशेषता
हाई प्रेशर सेनिटाइजर मशीन ट्रैक्टर टैंकर को विकसित कर इसमें प्रेशर और नोजल के माध्यम से जोड़ा गया है. इसके लिए ट्रैक्टर टैंकर में एक जैंसेट मशीन और एक प्रेशर मशीन को जोड़ा गया है. 3000 लीटर सेनिटाइजर युक्त द्रव को किसी भी क्षेत्र में कम समय में इस प्रेशर मशीन के माध्यम से पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा सकता है.