सिमडेगा: जिले में रविवार को बीजेपी के जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है.
विकास कार्य ठप
बीजेपी के जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन मुद्दों को आधार बनाकर हेमंत सोरेन चुनाव लड़े और सत्ता में आये. उन्हें वे पूरी तरह भूल चुके हैं. कांग्रेस समर्थित हेमंत सोरेन की सरकार के 1 साल पूरे होने को हैं. इतना समय मिलने के बावजूद विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.
अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम
जिला प्रभारी ने कहा कि 1 वर्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य भर में 1,600 सौ दुष्कर्म के मामले दर्ज हो चुके हैं, जो अपने आप में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल तो है ही. साथ ही अपराधियों और नक्सलियों पर भी लगाम लगाने में नाकाम है.
ये भी पढ़े- बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम का फूंका पुतला, कहा- राज्यपाल से करेंगी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
सरकार की मंशा पर सवाल
जिला प्रभारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव की अवधि पूरी होने को है. इसके बावजूद सरकार की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव कोरोना काल के दौरान संपन्न हो सकते हैं, तो क्या झारखंड में पंचायत चुनाव करा पाना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पंचायत चुनाव पर चुप्पी उनकी मंशा पर शक पैदा कर रहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र से मिलने वाली मदद राशि की बंदरबांट झारखंड सरकार के मंत्री और अधिकारी करना, तो नहीं चाहते हैं.
यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
जिला प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक महिला की ओर से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है, जो जांच का विषय है. लेकिन इससे पहले नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जब तक कि यह मामला पूरी तरह साफ नहीं हो जाता है कि आरोप सत्य है या असत्य.