ETV Bharat / state

सिमडेगा में सक्रिय मानव तस्करों की तैयार होगी कुंडली, मददगारों पर भी कसेगा शिकंजा

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:38 PM IST

सिमडेगा को मानव तस्कर मुक्त जिला बनाने को लेकर एसडीओ ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने तस्करों की वर्तमान स्थिति, पहचान और कार्य क्या है, इससे संबंधित रिपोर्ट डीपीएम और जेएसएलपीएस को तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा भी उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

SDO meeting to stop human trafficking and child exploitation in Simdega
एसडीओ ने की बैठक

सिमडेगा: जिले में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मानव तस्करी एवं बाल शोषण को रोकने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिन मानव तस्करों पर एफआईआर दर्ज है उनकी निगरानी करने के आदेश दिए गए. तस्करों की वर्तमान स्थिति, पहचान और कार्य क्या है, इससे संबंधित रिपोर्ट डीपीएम और जेएसएलपीएस को तैयार करने का निर्देश दिए गए.

एसडीओ ने मानव तस्कर को पनाह देने और बचाने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सिमडेगा को मानव तस्कर मुक्त जिला बनाने में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने जेएसएलपीएस और संबंधित विभाग को जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पारा लीगल वॉलंटियर, चौकीदार, जेएसएलपीएस बीपीएम के साथ बैठक कर अपने प्रखंड में इस तरह की घटना को रोकने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही ग्राम-पंचायत के बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को भी एक्टिव करने की बात कही है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में 5 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

त्योहारों का मौसम है ऐसे में अधिक लोगों का आना-जाना होता है. मानव तस्करी के मद्देनजर इस पर भी निगरानी रखने की बात बैठक में की गई है. सीडीपीओ को आंगनबाड़ी सेविकाएं, चाइल्ड लाइन मेंबर, लोकल थाना, बाल मित्र के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जो भी बच्चे लापता हैं, उनकी सूची तैयार करते हुए अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ सिमडेगा, डीपीएम जेएसएलपीएस, चाइल्ड हेल्प के सदस्य, थाना प्रभारी एएचटीयू के अलावा भी कई पदाधिकारी शामिल थे.

सिमडेगा: जिले में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मानव तस्करी एवं बाल शोषण को रोकने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिन मानव तस्करों पर एफआईआर दर्ज है उनकी निगरानी करने के आदेश दिए गए. तस्करों की वर्तमान स्थिति, पहचान और कार्य क्या है, इससे संबंधित रिपोर्ट डीपीएम और जेएसएलपीएस को तैयार करने का निर्देश दिए गए.

एसडीओ ने मानव तस्कर को पनाह देने और बचाने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सिमडेगा को मानव तस्कर मुक्त जिला बनाने में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने जेएसएलपीएस और संबंधित विभाग को जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पारा लीगल वॉलंटियर, चौकीदार, जेएसएलपीएस बीपीएम के साथ बैठक कर अपने प्रखंड में इस तरह की घटना को रोकने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही ग्राम-पंचायत के बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को भी एक्टिव करने की बात कही है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में 5 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

त्योहारों का मौसम है ऐसे में अधिक लोगों का आना-जाना होता है. मानव तस्करी के मद्देनजर इस पर भी निगरानी रखने की बात बैठक में की गई है. सीडीपीओ को आंगनबाड़ी सेविकाएं, चाइल्ड लाइन मेंबर, लोकल थाना, बाल मित्र के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जो भी बच्चे लापता हैं, उनकी सूची तैयार करते हुए अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ सिमडेगा, डीपीएम जेएसएलपीएस, चाइल्ड हेल्प के सदस्य, थाना प्रभारी एएचटीयू के अलावा भी कई पदाधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.