सिमडेगा: जिला में सदर थाना क्षेत्र के पुरनापानी के समीप सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत (simdega student died) हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जाकारी के अनुसार चारों छात्र खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. जिसमें छात्र अनमोल केरकेट्टा ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-Video: सिमडेगा में ट्रेलर पलटने से ड्राइवर और खलासी जख्मी
खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे चारों छात्रः रेंगारी हाई स्कूल के छात्र अनमोल केरकेट्टा, बिट्टू, इनोसेंट और एक अन्य साथी खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर बाघचट्टा लौट रहे थे. इसी दौरान इसी दौरान पुरनापानी के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आ गए (Road Accident in Simdega). हालांकि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया.
प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायल छात्रों को रिम्स रेफर किया गयाः दुर्घटना के बाद सभी छात्र सड़क पर ही दर्द से कराह रहे थे. जिसमें एक छात्र अनमोल केरकेट्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी छात्रों को सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल छात्रों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोकः इधर, शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल केरकेट्टा की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक जताया (CM Hemant Soren Expressed Deep Condolences) है. साथ ही दुर्घटना में घायल हुए अन्य खिलाड़ियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश प्रशासन और रिम्स प्रबंधन को दिया है.
झारखंड हॉकी के महासचिव विजय शंकर सिंह ने रिम्स पहुंच कर घायल छात्रों का जाना हालः इधर, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी की सूचना पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह शनिवार की देर रात्रि रिम्स पहुंचे और घायल खिलाड़ियों की हाल जाना. साथ ही खिलाड़ियों को भर्ती कराने में हर संभव सहयोग किया. इसके अलावा रविवार सुबह इलाजरत खिलाड़ियों का हाल जानने झारखंड सरकार के खेल विभाग के निदेशक सरोजनी लकड़ा, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल समन्वयक देवेंद्र सिंह भी रिम्स पहुंचे. खिलाड़ियों और उनके परिजनों से मिलकर उन्होंने इलाज की जानकारी ली, ताकि हर संभव मदद मिल सके.