ETV Bharat / state

सिमडेगा में ACB की छापेमारी, 5 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ा - सिमडेगा में ACB की छापेमारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को सिमडेगा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाईक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जमीन संबंधी किसी मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी ने लाभुक से रिश्वत की मांग की थी. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ रांची ले गई.

Revenue Employee Caught By Acb Team For Taking Bribe In Simdega
सिमडेगा में ACB की छापेमारी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:05 PM IST

सिमडेगा: एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सिमडेगा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाईक को रांची एसीबी की टीम ने गुरुवार 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

मामला गुरुवार संध्या 4:30 बजे का है. जब राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय में थे, इसी दौरान पूर्व से तैयार एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाईक को घूस लेते गिरफ्तार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ने जमीन संबंधी कार्य के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेकर पीड़ित व्यक्ति कार्यालय पहुंचा था. इसी दौरान पूर्व से मौजूद एसीबी की टीम ने संजीवन बड़ाईक को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ रांची ले गई.

इसे भी पढ़ें- आरएसएस प्रमुख ने नई शिक्षा नीति और 'आत्मनिर्भर भारत' को बताया सही कदम

अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें भी एसीबी की ओर से राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है. हालांकि पूरे मामले की जानकारी अभी उन्हें नहीं है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही एसीबी ने रीओ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए उनके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इधर एसीबी की दूसरी बार धमक से जिले में हड़कंप मच गया है.

सिमडेगा: एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सिमडेगा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाईक को रांची एसीबी की टीम ने गुरुवार 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

मामला गुरुवार संध्या 4:30 बजे का है. जब राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय में थे, इसी दौरान पूर्व से तैयार एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाईक को घूस लेते गिरफ्तार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ने जमीन संबंधी कार्य के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेकर पीड़ित व्यक्ति कार्यालय पहुंचा था. इसी दौरान पूर्व से मौजूद एसीबी की टीम ने संजीवन बड़ाईक को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ रांची ले गई.

इसे भी पढ़ें- आरएसएस प्रमुख ने नई शिक्षा नीति और 'आत्मनिर्भर भारत' को बताया सही कदम

अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें भी एसीबी की ओर से राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है. हालांकि पूरे मामले की जानकारी अभी उन्हें नहीं है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही एसीबी ने रीओ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए उनके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इधर एसीबी की दूसरी बार धमक से जिले में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.