सिमडेगा: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें श्याम पथ गली, भट्ठी टोली, बाजार टोली, कॉलेज रोड, बाजार टोली, बस स्टैंड सहित अन्य जगह पर चल रही खुदरा और होलसेल दुकानें शामिल हैं. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन और पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में तंबाकू उत्पाद के खिलाफ शहर में शुक्रवार को बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाए जाने से इसकी खरीद बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: आदिम जनजातियों के हक पर बिचौलियों का डाका, लाभुक की हुई मौत तो उखाड़ ले गए ईंट
छापेमारी की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड सरकार द्वारा पूरे राज्य में तंबाकू उत्पाद पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद इसकी खरीद बिक्री कानूनन अपराध है. हालांकि छापेमारी में बाजार डोली और डुमर टोली से कुछेक पान मसाला की पुड़िया बरामद हुई. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि पान मसाला और तंबाकू उत्पाद प्रतिबंधित हैं. इसलिए इसकी खरीद बिक्री नहीं करें. गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.