सिमडेगा: पुलिस कप्तान डाॅ. शम्स तबरेज के निर्देश पर सिमडेगा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस ने 2.5 लीटर अवैध शराब सहित भारी मात्रा में महुआ जावा नष्ट किया.
जानकारी के अनुसार बोलबा थाना क्षेत्र से 20 किलो जावा महुआ, पाकरटांड थाना क्षेत्र से 18 किलो जावा महुआ, केरसई थाना क्षेत्र से 50 किलो जावा महुआ, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 10 किलो जावा महुआ, रेंगारिह थाना क्षेत्र से 2 .5 लीटर अवैध शराब सहित 03 किलो जावा महुआ, सिमडेगा थाना क्षेत्र से 50 किलो जावा महुआ, ठेठईटागंर थाना क्षेत्र से 25 किलो जावा महुआ, कोलेबिरा थाना क्षेत्र से 07 किलो जावा महुआ नष्ट किया. पुलिस ने कुल 183 किलो जावा महुआ सहित 2.5 लीटर अवैध शराब नष्ट किया. इसके साथ ही अवैध गुटका के विरूद्ध 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
ये भी पढ़े- नक्सलियों ने गिरिडीह में मचाया उत्पात, मशीनों में लगाई आग
पुलिस द्वारा आए दिन अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाए जाने से शराब के अवैध कारोबारियों में डर बढ़ा है. इधर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब का धंधा किसी भी सूरत में बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इस व्यवसाय से जुड़े रहने वाले लोग कोई अच्छा सा व्यवसाय करें अपने परिवार का जीवन सुधारें.