सिमडेगा: जिले में जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त सुशांत गौरव और झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का जायजा लिया. एक ओर जहां राज्यभर में कोरोना के मामले ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. वहीं दूसरी ओर इस महामारी के दौर में सफलतापूर्वक सुरक्षित आयोजन जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और हॉकी संघ ने अपनी कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें-11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की विजेता बनी हरियाणा, उपविजेता का ताज झारखंड ने पहना
जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की तारीख नजदीक
सिमडेगा में आगामी 3 अप्रैल से जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा. एक ओर जहां जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की तारीख नजदीक है. वहीं, दूसरी ओर राज्यभर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. इस कारण सिमडेगा प्रशासन की चुनौतियां पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, सिमडेगा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग हो गया है. बीते सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का सफल आयोजन करके सिमडेगा जिले ने विश्व भर में एक बेहतर आयोजक की छवि प्रस्तुत की थी, जिसे जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त सुशांत गौरव, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह और संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन
इस दौरान उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए, ताकि खेल के दौरान किसी तरह की परेशानी उत्पन्न ना हो. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार दर्शकों के बैठने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के तहत व्यवस्था की जाएगी, जिससे चैंपियनशिप का आयोजन भी सफल हो और महामारी के दौर में सिमडेगा पूरे विश्व के सामने एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत हो. पिछली बार सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को सफल बनाकर सिमडेगा ने इतिहास रचा था. ठीक उसी जोश और जुनून के साथ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जिला प्रशासन और हॉकी संघ के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं, सिमडेगा वासियों में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. हॉकी की नर्सरी में एक के बाद दूसरा नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है.