ETV Bharat / state

सिमडेगा में मुहर्रम के दिन पसरा मातम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की दुर्घटना में हुई मौत - jharkhand news

सिमडेगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए हादसे में एक पुलिस वाले की मौत हो गई. हादसा भट्डीटोली में हुआ. हादसे की वजह से मुहर्रम जुलूस के बाद होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.

Policeman died in accident on the day of Muharram in Simdega
Policeman died in accident on the day of Muharram in Simdega
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:27 AM IST

सिमडेगा: इस बार मुहर्रम के दिन झारखंड के विभिन्न जिलों में हादसा हुआ. जिसमें कई लोगों की जान चल गई. सिमडेगा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां मुहर्रम के दिन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा शहर के भट्डीटोली में हुआ.

ये भी पढ़ेंः मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

ड्यूटी पर तैनात एएसआई को बाइकसवार ने मारी टक्करः बता दें मृतक पुलिसकर्मी एएसआई नूर मोहम्मद है, वो रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के भट्डीटोली टोली स्थित नवाजी कॉम्पलेक्स के समीप अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक रवि रोशन शर्मा और एसआई नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए.

डॉक्टरों मृत घोषित कियाः आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परंतु सदर अस्पताल पहुंचने पर एएसआई नूर मोहम्मद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रवि रोशन शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

एसपी ने जताया शोकः इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार और जिला प्रशासन के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. सभी ने पुलिसकर्मी की असामयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की. एसपी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार दिवंगत पुलिसकर्मी के परिजनों के साथ खड़ा है.

जुलूस के बाद होने वाले कार्यक्रम रद्दः इधर मुहर्रम के मौके पर सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत होने की सूचना मिलते ही मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस के पश्चात होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये.

सिमडेगा: इस बार मुहर्रम के दिन झारखंड के विभिन्न जिलों में हादसा हुआ. जिसमें कई लोगों की जान चल गई. सिमडेगा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां मुहर्रम के दिन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा शहर के भट्डीटोली में हुआ.

ये भी पढ़ेंः मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

ड्यूटी पर तैनात एएसआई को बाइकसवार ने मारी टक्करः बता दें मृतक पुलिसकर्मी एएसआई नूर मोहम्मद है, वो रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के भट्डीटोली टोली स्थित नवाजी कॉम्पलेक्स के समीप अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक रवि रोशन शर्मा और एसआई नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए.

डॉक्टरों मृत घोषित कियाः आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परंतु सदर अस्पताल पहुंचने पर एएसआई नूर मोहम्मद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रवि रोशन शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

एसपी ने जताया शोकः इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार और जिला प्रशासन के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. सभी ने पुलिसकर्मी की असामयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की. एसपी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार दिवंगत पुलिसकर्मी के परिजनों के साथ खड़ा है.

जुलूस के बाद होने वाले कार्यक्रम रद्दः इधर मुहर्रम के मौके पर सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत होने की सूचना मिलते ही मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस के पश्चात होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.