सिमडेगा: पुलिस सार्जेट रविशंकर सिंह अपने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका ये अनोखा तरीका अब शहर से निकल कर दूर-दराज थाना क्षेत्रों में भी पंहुचने लगा है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में एसडीएम ने की औचक छापेमारी, एक्सपायरी सामान मिलने पर दो दुकानों को किया सील
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज के दिशा-निर्देश में पुलिस सार्जेंट रवि कुमार अपने लिखे गीतों से पूरे शहर और विभिन्न प्रखंडों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सड़कों पर चलते हुए और हर चौक-चौराहों, बाजार-हाट हर जगह गीत गाकर लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह कोरोना से बचें और सुरक्षित रहें, साथ हीं वैक्सीन जरूर लगवाएं. उनके मधुर-गीत और उनकी आवाज का जादू ऐसा है कि जो भी सुनता है, वो मुग्ध रह जाता है. लोग उनके गीतों को सुनकर अपनी छतों पर, बालकनी में या खिड़की के झरोखे में आ जाते हैं.
रविवार को सार्जेंट रविशंकर सिंह पाकरडांड प्रखंड पहुंचे. जहां बीडीओ किकू महतो और थाना प्रभारी अमित राय ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो अपने गीतों के माध्यम से बाजार में आए लोगों को जागरूक किया. पाकरडांड थाना प्रभारी अमित राय के साथ आज सार्जेंट रविशंकर सिंह ने पाकरडांड के सुदुर पंचायतों में जाकर गीत के माध्यम से लोगों को बताएं कि कोरोना काल में संक्रमण से मास्क और सेनेटाइजर बचा सकता है. साथ ही संक्रमण से लड़कर जीवन बचाने के लिए वैक्सीन जरूरी है. उन्होंने वहां गरीबों के बीच मास्क का वितरण भी किया.