ETV Bharat / state

सिमडेगा डीसी से पीएम ने की बात, जिले की विकास योजनाओं की ली जानकारी

सिमडेगा के लिए 22 जनवरी 2022 का दिन ऐतिहासिक बन गया है. आज पीएम मोदी ने जिले के उपायुक्त से विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली है. सिमडेगा डीसी का पीएम से वार्ता के वक्त जिले में चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया.

Simdega DC talks to PM
सिमडेगा डीसी का पीएम से वार्ता
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:51 AM IST

सिमडेगाः देश के आकांक्षी जिलों में शामिल आदिवासी बहुल सिमडेगा के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के उपायुक्त सुशांत गौरव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी ली है. उपायुक्त ने भी पीएम को सिमडेगा के विकास और इसके राह में आने वाली चुनौती से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा डीसी को पीएम से बात के लिए मिले तीन मिनट, जानिए आज पीएम से क्या करेंगे बात

पीएम को दी कई योजनाओं की जानकारी

देश के पिछड़े जिलों में सिमडेगा का स्थान चौथा है. आदिवासी बहुल इस जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी योजनाओं और विकास कार्यों की गति की जानकारी उपायुक्त से पीएम मोदी ने ली है. पीएम के साथ अपने वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा पठारी क्षेत्र है. यहां खेती और मिट्टी का कटाव समेत कई चुनौतियां है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 15 सौ परिवारों को सोलर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से 5 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे यहां कृषि का विकास हुआ. उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा में 25 हजार एकड़ भूमि में रागी का उत्पादन किया गया है। साथ ही पीएम को बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं. सदर अस्पताल को उच्च कोटि की सुविधा से लैस किया गया है. जिससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.

देखें वीडियो

सहयोगियों को कैसे मोटिवेट करते हैं

प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखते समय उपायुक्त सुशांत गौरव उस समय भावुक हो गए. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछा की जिले में अपने अधिकारियों की टीम के साथ आप कैसे कार्य करते हैं और उन्हें किस प्रकार कार्य के लिए मोटिवेट करते हैं.इस पर उपायुक्त ने भावुकता के साथ अपनी पूरी टीम और जिले वासियों का भरपूर सहयोग बताते हुए अपने पक्ष रखा. पीएम के साथ वार्ता में सिमडेगा में खेल और खेल की सुविधा पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा में हाॅकी की दो नेशनल प्रतियोगिता भी हुई. ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 30 चट ग्राउंड और एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण होना है. साथ ही उपायुक्त ने पीएम को बताया कि जिले के स्कूलों में बच्चों के अनुकूल सुविधा भी बढ़ाई गई है.

सिमडेगाः देश के आकांक्षी जिलों में शामिल आदिवासी बहुल सिमडेगा के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के उपायुक्त सुशांत गौरव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी ली है. उपायुक्त ने भी पीएम को सिमडेगा के विकास और इसके राह में आने वाली चुनौती से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा डीसी को पीएम से बात के लिए मिले तीन मिनट, जानिए आज पीएम से क्या करेंगे बात

पीएम को दी कई योजनाओं की जानकारी

देश के पिछड़े जिलों में सिमडेगा का स्थान चौथा है. आदिवासी बहुल इस जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी योजनाओं और विकास कार्यों की गति की जानकारी उपायुक्त से पीएम मोदी ने ली है. पीएम के साथ अपने वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा पठारी क्षेत्र है. यहां खेती और मिट्टी का कटाव समेत कई चुनौतियां है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 15 सौ परिवारों को सोलर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से 5 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे यहां कृषि का विकास हुआ. उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा में 25 हजार एकड़ भूमि में रागी का उत्पादन किया गया है। साथ ही पीएम को बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं. सदर अस्पताल को उच्च कोटि की सुविधा से लैस किया गया है. जिससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.

देखें वीडियो

सहयोगियों को कैसे मोटिवेट करते हैं

प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखते समय उपायुक्त सुशांत गौरव उस समय भावुक हो गए. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछा की जिले में अपने अधिकारियों की टीम के साथ आप कैसे कार्य करते हैं और उन्हें किस प्रकार कार्य के लिए मोटिवेट करते हैं.इस पर उपायुक्त ने भावुकता के साथ अपनी पूरी टीम और जिले वासियों का भरपूर सहयोग बताते हुए अपने पक्ष रखा. पीएम के साथ वार्ता में सिमडेगा में खेल और खेल की सुविधा पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा में हाॅकी की दो नेशनल प्रतियोगिता भी हुई. ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 30 चट ग्राउंड और एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण होना है. साथ ही उपायुक्त ने पीएम को बताया कि जिले के स्कूलों में बच्चों के अनुकूल सुविधा भी बढ़ाई गई है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.