सिमडेगा: महिला हॉकी जूनियर नेशनल कैंप 17 जनवरी 2022 से बेंगलुरू में शुरू हो रहा. इसमें सिमडेगा की छह खिलाड़ी भी प्रशिक्षण लेंगी. कैंप के लिए चुनी गईं इन खिलाड़ियों को पिछले दिनों ही बुलावा आया था. इसके बाद ये छह खिलाड़ी हॉकी के गुर सीखने के लिए बेंगलुरू रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ें- Republic Day Celebrations: अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह
बता दें कि आगामी 17 जनवरी से बेंगलुरू में महिला हॉकी जूनियर नेशनल कैंप 2022 शुरू हो रहा है. इसमें प्रशिक्षण के लिए हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिमडेगा से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें से हॉकी झारखंड से खेलने वाली ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे, काजल बड़ा, प्रमोदनी लकड़ा, एवम रजनी केरकेट्टा हैं. इसके अलावा साई से खेलने वाली एक खिलाड़ी अंजना डुंगडुंग को भी नेशनल कैंप में प्रशिक्षण के लिए आमंत्रण भेजा गया चहै. ये सभी सात खिलाड़ी सिमडेगा जिले के अलग-अलग गांवों से हैं.
ये सीखेंगी जीत का हुनरः ब्यूटी डुंगडुंग, दीपका सोरेंग, काजल बड़ा, प्रमोदनी लकड़ा, रजनी केरकेट्टा, महिमा टेटे तथा अंजना डुंगडुंग के नेशनल कैंप में चयन से स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है. इधर हॉकी झारखंड ने नेशनल कैंप के लिए चयनित 06 खिलाड़ियों को सिमडेगा से बेंगलुरू के लिए रवाना कर दिया है. सभी खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और हॉकी कोच प्रतिमा बरवा ने शुभकामनाएं दी हैं और उनकी हौसलाअफजाई की है.