सिमडेगा: जिले के सदर प्रखंड सभागार में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें शांति समिति के सभी पदाधिकारी, बस और टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने की.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगाः पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया कोविड केयर सेंटर
बैठक में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर अनुमंडल पदाधिकारी ने चिंता की जाहिर की है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन लापरवाह लोगों से सख्ती से निपटेगा. वहीं एसडीओ ने सभी जिलेवासियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि अब जो भी टेंपो चालक या बस चालक निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को वाहन में बैठाएंगे, उनका वाहन जब्त कर लिया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, जो भी दुकानें खुलेंगी, उसके सामने सुरक्षा घेरा होना अति आवश्यक है, जो दुकानदार कोविड के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफा कार्रवाई की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
एसडीओ ने सिमडेगा जिलेवासियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी होने पर कोई व्यक्ति कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर- 6207651659 पर संपर्क कर सकते हैं, ये हेल्पलाइन नंबर 24×7 के तर्ज पर कार्य करेगी, अब प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए कि वह स्वयं के साथ पूरी मानव जाति की रक्षा का दायित्व निभाएं, इसके अलावा अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, वहीं एक बाइक पर दो लोग सवार होकर घूमते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट
रामनवमी में घरों में रहकर पूजा करने की अपील
इधर रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने रामनवमी को लेकर मंदिरों में की गई व्यवस्था से प्रशासन को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर आयोजित सभी पूजन कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे, मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है, पुरोहित द्वारा पूजन के सभी कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे, साथ ही समिति द्वारा सभी लोगों से अपील की जा रही है कि रामनवमी का पूजन अपने घरों में ही करें.