सिमडेगा: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज वर्तमान में रांची स्थित मेडिका अस्पताल में चल रहा है. शिक्षा मंत्री शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें, इसके लिए सिमडेगा के पारा शिक्षक 7 अक्टूबर दिन बुधवार को हवन पूजन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में अवैध खनन के दौरान हादसा, मलबे में दबने से 4 की मौत, ईटीवी भारत ने पहले ही किया था आगाह
प्रखंड समिति की देख रेख में होगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम जिले भर के 10 प्रखंडों में प्रखंड समिति की देख रेख में संपन्न कराया जाएगा. सभी प्रखंड समिति आवश्यक तैयारी कर इस हवन पूजन को संपन्न कराएंगे. संघ के महासचिव फिरनाथ बड़ाईक ने बताया कि सभी पारा शिक्षक अपने सुविधानुसार नजदीक के किसी मंदिर प्रांगण में हवन पूजन करेंगे. इसके साथ ही कहा कि शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो पारा शिक्षकों के प्रति बेहद संजीदा नजर आते हैं और पारा शिक्षकों को भरोसा है कि उनके कार्यकाल में पारा शिक्षकों का कल्याण अवश्य होगा. शिक्षामंत्री ने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की ओर अपना कदम बढ़ाया है और वे इस महत्त्वपूर्ण कार्य को अंजाम तक जरुर पहुंचाएंगे.