ETV Bharat / state

पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश

सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बोलबा सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में आतंक फैलाने वाला पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका को गिरफ्तार किया गया है.

pahadi cheetah gang leader Charka arrested in simdega, Naxalite arrested in Simdega, crime news of simdega, सिमडेगा में नक्सली गिरफ्तार, सिमडेगा में पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार, सिमडेगा में अपराध की खबरें
पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 1:24 PM IST

सिमडेगा: आतंक का पर्याय रहा पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका सिमडेगा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बोलबा सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपने आतंक से लोगों के बीच कभी दहशत फैलाने वाले चरका को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चरका की गिरफ्तारी के बाद पहाड़ी चीता गिरोह का लगभग सफाया हो गया है.

लंबे समय से गिरफ्तारी के लिए हो रहा था प्रयास

सिमडेगा पुलिस लंबे समय से चरका की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. एसपी डॉ शम्स तबरेज के नेतृत्व में इसकी गिरफ्तारी के लिए बीते दिनों से प्रयास किए जा रहे थे और आखिर में शनिवार को सफलता हासिल हो गई.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

इलाके में शांति बहाल में सुविधा

चरका की गिरफ्तारी के बाद बोलबा सहित आसपास के अन्य प्रखंडों में पुलिस को शांति बहाल करने में काफी सुविधा होगी. एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका पीएलएफआई के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

सिमडेगा: आतंक का पर्याय रहा पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका सिमडेगा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बोलबा सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपने आतंक से लोगों के बीच कभी दहशत फैलाने वाले चरका को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चरका की गिरफ्तारी के बाद पहाड़ी चीता गिरोह का लगभग सफाया हो गया है.

लंबे समय से गिरफ्तारी के लिए हो रहा था प्रयास

सिमडेगा पुलिस लंबे समय से चरका की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. एसपी डॉ शम्स तबरेज के नेतृत्व में इसकी गिरफ्तारी के लिए बीते दिनों से प्रयास किए जा रहे थे और आखिर में शनिवार को सफलता हासिल हो गई.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

इलाके में शांति बहाल में सुविधा

चरका की गिरफ्तारी के बाद बोलबा सहित आसपास के अन्य प्रखंडों में पुलिस को शांति बहाल करने में काफी सुविधा होगी. एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका पीएलएफआई के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.