सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में रविंद्र प्रधान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा अन्य रमेश प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिमडेगा रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गरजा खरवागढ़ा निवासी रविंद्र प्रधान अपने साथी रमेश प्रधान के साथ स्कूटी से अपने ससुराल कोलेबिरा टूटीकेल गया हुआ था. ससुराल से लौटने के क्रम में कोलेबिरा थाना क्षेत्र में वे लोग गाड़ी से नियंत्रण खोकर सड़क पर जा गिरे. दोनों को घायल अवस्था में कोलेबिरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रविंद्र प्रधान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल रमेश प्रधान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.