सिमडेगा: तेज आंधी-बारिश की चपेट में आकर पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकारियाटांड़ पंचायत के केरा टोली निवासी एक बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार केरा टोली निवासी राम लोचन महतो की 7 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी दोपहर में नहाने घर से कुछ दूरी पर स्थित डाड़ी में गई थी. इसी क्रम करीब तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई, इस दौरान बच्ची खेत में स्थित डाड़ी में गिर गयी और उसकी मौत हो गई.
बता दें कि काफी देर बाद करिश्मा के नहीं लौटने पर माता-पिता बेटी को खोजने लगे. बच्ची के पिता और गांववाले डाड़ी के पास पहुंचे तो करिश्मा डाड़ी में बेहोश पड़ी हुई थी. आनन-फानन में उसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उसकी मौत के बाद से गांव में छन्नाटा पसरा हुआ है.