सिमडेगा: अगामी 10 मार्च से आयोजित होने वाले नेशनल सब जूनियर हाॅकी चैंपियनशिप में हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रओ निगोंबान सहित हाॅकी इंडिया की कई हस्तियां उपस्थित रहेंगी. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड के सीएम हेंमत सोरेन करेंगे. उन्होंने भी अपने आगमन की खबर पर मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें- युवती को शादी का झांसा देकर 5 हजार में बेचा, उत्तर प्रदेश से दो आरोपी गिरफ्तार
हाॅकी चैंपियनशिप के इस आयोजन से हाॅकी की नर्सरी सिमडेगा के खेल में एक नई दिशा मिलेगी. यहां के प्रशिक्षु खिलाड़ियों को विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों से बहुत सीखने के अवसर मिलेंगे. इस आयोजन से जहां सिमडेगा की संस्कृति और यहां के कल्चर से अन्य राज्यों के खिलाड़ी रूबरू होंगे. वहीं खिलाड़ियों को भी अपने घर आंगन में सीखने का मौका मिलेगा.