ETV Bharat / state

कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित - नेशनल जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट

national junior hockey championship postponed due to corona in simdega
नेशनल जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट पर ग्रहण
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 4:35 PM IST

16:19 March 31

टीमों को लौटाया गया वापस

डीसी सुशांत गौरव

हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सिमडेगा पहुंचे सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जा रही है. डीसी ने कहा कि सुशांत गौरव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के बीच टूर्नामेंट कराया जाना अभी संभव नहीं है. इसलिए फिलहाल इसे स्थगित किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में शामिल सभी लोगों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो जांच अभी जारी है, मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है. जिले में बढ़ते मामलों को रोकना जिला प्रशासन के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है. इधर कोरोना के इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद सिमडेगा आ रहे बाकी टीमों को वापस लौटा दिया गया है.

11:44 March 31

देखें पूरी खबर

सिमडेगाः 3 अप्रैल से सिमडेगा में होने वाले हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कोरोना का कहर बरपा है. कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हॉकी खेलने चंडीगढ़ से आईं मेहमान, ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत


सिमडेगा में महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद 3 अप्रैल से नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए तैयारियां जोरों पर थीं. मंगलवार को चंडीगढ़ की टीम का सिमडेगा की धरती में भव्य स्वागत भी किया गया था. लेकिन आज उसी टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए. सिर्फ इतना ही नहीं झारखंड टीम के भी 6 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

इस खबर के बाद पूरा जिला प्रशासन और टूर्नामेंट की आयोजन संस्था सक्रिय हुई और सिमडेगा के एक मात्र एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को सील कर दिया गया. खिलाड़ियों को आइसोलेट करते हुए सेनेटाइजेशन के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल सिमडेगा आने वाली सभी टीमों की खिलाड़ियों की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है.

16:19 March 31

टीमों को लौटाया गया वापस

डीसी सुशांत गौरव

हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सिमडेगा पहुंचे सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जा रही है. डीसी ने कहा कि सुशांत गौरव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के बीच टूर्नामेंट कराया जाना अभी संभव नहीं है. इसलिए फिलहाल इसे स्थगित किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में शामिल सभी लोगों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो जांच अभी जारी है, मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है. जिले में बढ़ते मामलों को रोकना जिला प्रशासन के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है. इधर कोरोना के इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद सिमडेगा आ रहे बाकी टीमों को वापस लौटा दिया गया है.

11:44 March 31

देखें पूरी खबर

सिमडेगाः 3 अप्रैल से सिमडेगा में होने वाले हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कोरोना का कहर बरपा है. कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हॉकी खेलने चंडीगढ़ से आईं मेहमान, ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत


सिमडेगा में महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद 3 अप्रैल से नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए तैयारियां जोरों पर थीं. मंगलवार को चंडीगढ़ की टीम का सिमडेगा की धरती में भव्य स्वागत भी किया गया था. लेकिन आज उसी टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए. सिर्फ इतना ही नहीं झारखंड टीम के भी 6 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

इस खबर के बाद पूरा जिला प्रशासन और टूर्नामेंट की आयोजन संस्था सक्रिय हुई और सिमडेगा के एक मात्र एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को सील कर दिया गया. खिलाड़ियों को आइसोलेट करते हुए सेनेटाइजेशन के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल सिमडेगा आने वाली सभी टीमों की खिलाड़ियों की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.