ETV Bharat / state

पुल नहीं रहने से नवजात बच्ची के सिर से छिन गया मां का आंचल, समय पर नहीं मिल सकी स्वास्थ्य सुविधाएं

सिमडेगा में एक पुल नहीं रहने के कारण मरीजों की जान चली जाती है. शुक्रवार को प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा. लेकिन पुल नहीं होने के कारण महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और उसकी मौत हो गई.

woman died due to lack of bridge
woman died due to lack of bridge
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:15 PM IST

देखें वीडियो

सिमडेगा: एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के कारण एक नवजात बच्चे के सिर से मां का आंचल छिन गया. मामला बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत अंतर्गत पांगुर पुरनाटोली गांव का है. जहां महज एक पुल नहीं होने के कारण प्रसूति महिला को समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल सकी. इससे महिला एक नन्ही बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद दुनिया छोड़ चल बसी.

यह भी पढ़ें: धनबाद में हृदय विदारक घटना, मां की मौत की खबर सुन बेटी ने भी दे दी जान

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सांस्थागत प्रसव के माध्यम से महिला ने गांव में ही एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देने के बाद बसंती नाम की महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद सहिया और परिजनों ने बसंती को बानो अस्पताल भेजने की तैयारी की. लेकिन गांव के पहुंच पथ पर स्थित झरिया नाला पर पुल नहीं होने के कारण एंबुलेंस और अन्य वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद गांव वालों ने बसंती को खटिया पर लादकर पैदल ही नाला पार कराया. लेकिन इन सब के बीच बसंती को अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो गई. जिससे उसकी जान चली गई.

खटिया पर लादकर मरीज को लाना पड़ता है-ग्रामीण: ग्रामीणों का कहना है कि झरिया नाला पर पुल नहीं होने के कारण मरीज को खटिया पर लादकर सड़क तक लाना पड़ता है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा का कहना है कि झरिया नाला पुल के संबंध में जानकारी मिली है. जल्द ही इस मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. ग्रामीण ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण बिंतुका पंचायत के पूरनाटोली, गाड़ाटोली, कमलाबेड़ा, गोईटांगर गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बीमार मरीज की जान पर आफत बनी रहती है.

देखें वीडियो

सिमडेगा: एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के कारण एक नवजात बच्चे के सिर से मां का आंचल छिन गया. मामला बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत अंतर्गत पांगुर पुरनाटोली गांव का है. जहां महज एक पुल नहीं होने के कारण प्रसूति महिला को समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल सकी. इससे महिला एक नन्ही बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद दुनिया छोड़ चल बसी.

यह भी पढ़ें: धनबाद में हृदय विदारक घटना, मां की मौत की खबर सुन बेटी ने भी दे दी जान

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सांस्थागत प्रसव के माध्यम से महिला ने गांव में ही एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देने के बाद बसंती नाम की महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद सहिया और परिजनों ने बसंती को बानो अस्पताल भेजने की तैयारी की. लेकिन गांव के पहुंच पथ पर स्थित झरिया नाला पर पुल नहीं होने के कारण एंबुलेंस और अन्य वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद गांव वालों ने बसंती को खटिया पर लादकर पैदल ही नाला पार कराया. लेकिन इन सब के बीच बसंती को अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो गई. जिससे उसकी जान चली गई.

खटिया पर लादकर मरीज को लाना पड़ता है-ग्रामीण: ग्रामीणों का कहना है कि झरिया नाला पर पुल नहीं होने के कारण मरीज को खटिया पर लादकर सड़क तक लाना पड़ता है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा का कहना है कि झरिया नाला पुल के संबंध में जानकारी मिली है. जल्द ही इस मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. ग्रामीण ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण बिंतुका पंचायत के पूरनाटोली, गाड़ाटोली, कमलाबेड़ा, गोईटांगर गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बीमार मरीज की जान पर आफत बनी रहती है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.