सिमडेगा: बानो के कनरवां स्टेशन में मंगलवार रात उग्रवादी अचानक आ धमके. इस दौरान उग्रवादियों ने केबिन में तोड़फोड़ की और 8-10 मोबाइल अपने साथ ले गए. उग्रवादियों ने केबिन मैन संजय मिंज को भी पीटकर घायल कर दिया. इस हमले में केबिन मैन संजय के सिर पर गंभीर चोट आयी है. इलाज के लिए उन्हें रांची के हॉस्पिटल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार उग्रवादियों की संख्या तकरीबन 10-12 थी और सभी हथियार से लैस थे. उन्होंने देव नदी पर बने रेल पुल पर करीब 2 घंटे तक इंतजार किया और रेल लाइन की रात्रि सुरक्षा करने वाले पेट्रोलिंग मैन प्रकाश कुमार गुप्ता और विकास कुमार के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें-सुषमा स्वराज का निधन, विपक्ष और सत्ता पक्ष ने दी श्रद्धांजलि
पेट्रोलिंग मैन से हाथापाई के दौरान उग्रवादियों ने उससे टॉर्च, फोन, और अन्य सामान छीन लिया, जिसके बाद उसे धमकी दी कि दोबारा नाइट ड्यूटी न करे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबूतों को तलाशने की कोशिश कर रही है.