सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के धर्मगुरुओं के साथ कोविड-19 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ. अपर समाहर्ता ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए सभी धर्मों के धर्म गुरु सामाजिक दूरी और मास्क का अनिर्वाय रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराएं.
धर्मगुरुओं के साथ बैठक
सरकार के आदेशानुसार 8 अक्टूबर 2020 से मंदिर, मस्जिद, चर्च और सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है. कोरोना को देखते हुए अनलॉक 5 में केंद्र सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार ने भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. राज्य सरकार ने 8 अक्टूबर से कोरोना के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासाः 10 दुकानों में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद के खिलाफ छापेमारी, दो गिरफ्तार
कोविड टेस्ट कराने की बात
अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि धार्मिक स्थलों में 50 व्यक्तियों से ज्यादा नहीं होने चाहिए. धार्मिक स्थल के फर्श को प्रतिदिन सेनेटाइज करना है. थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवास सभी धर्म स्थल में रखना अनिवार्य है. नियमित अंतराल पर कोविड टेस्ट कराने की भी बात कही. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, धर्मगुरू के अलावा अन्य उपस्थित रहे.