सिमडेगा: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा अपने दाैरे पर कोलेबिरा पहुंचे (Kolebira visit of Arjun Munda). इस दाैरान उन्हाेंने काेलेबिरा प्रखंड में अयोजित विभिन्न कार्यक्रमाें में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कई याेजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी दौरान वे काेलेबिरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित एसके बागे काॅलेज में अयोजित गाेल्डन जुबली कार्यक्रम (Golden Jubilee of SK Bagge College) का हिस्सा भी बने.
ये भी पढ़ें: एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में स्वर्ण जयंती समारोह की धूम, पद्मश्री मुकुंद नायक सहित कई हस्तियां हुए शामिल
एसके बागे काॅलेज में अयोजित गाेल्डन जुबली कार्यक्रम में उन्होंने सबसे पहले सुशील कुमार बागे की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, उसके दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती के मौके पर महाविद्यालय के स्मारिका का भी विमोचन किया गया. जहां महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा एक अनुरोध पत्र भी सौंपा गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने महाविद्यालय परिवार को एक बहुउद्देशीय सभागार देने की भी घोषणा की और महाविद्यालय के स्वर्णिम भविष्य की कामना की. वहीं महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर पूरे जोर-शोर से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में सांसद अर्जुन मुंडा, पद्मश्री मुकुंद नायक, नंदकिशोर अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव, माधुरी बागे, प्रोफेसर संजय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से मौजूद रहे.
मालूम हो कि सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड में एसके बागे महाविद्यालय अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है. महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह पर कई हस्तियां शामिल हुए हैं. बीते शुक्रवार पद्मश्री मुकुंद नायक बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. इस कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने छात्र-छात्राओं और वहां आए तमाम अतिथियों को अपने गीत से झुमाया.