ETV Bharat / state

अर्जुन मुंडा की अनुशंसा पर खूंटी और सिमडेगा की सड़कें होंगी बेहतर, क्षेत्र के लोगों को विकास की उम्मीद - Jharkhand news

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अनुशंसा पर सिमडेगा और खूंटी में कई सड़कों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली है (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana 2022-23). इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. उनका मानना है कि अच्छी सड़कों से ही क्षेत्र का विकास होगा.

Khunti and Simdega roads will be better on recommendation of Arjun Munda
Khunti and Simdega roads will be better on recommendation of Arjun Munda
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:44 PM IST

सिमडेगा, खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 2022-23 के तहत सिमडेगा जिले की 8 सड़कों को सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली(Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana 2022-23). इस बारे में अर्जुन मुंडा ने कहा सड़कें विकास का आईना होती हैं. क्षेत्र में जरूरत के अनुसार योजनाओं की अनुशंसा की जाती है. आने वाले समय में भी क्षेत्रों के जरूरत के अनुसार समय-समय पर अनुशंसा की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने क्षेत्रों में आवागमन की असुविधा को देखते हुए विभिन्न सड़कों के निर्माण की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया था. इन सभी योजनाओं की अनुशंसा होने पर भाजपा सिमडेगा के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.

वहीं, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बैच वन के तहत 262.33 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन की स्वीकृति प्रदान किया गया है. इसके तहत खूंटी में 8, पश्चिमी सिंहभूम में 3, सरायकेला खरसावां में 7 और सिमडेगा जिला में 8 ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा. खूंटी जिला अंतर्गत खूंटी प्रखंड में फुद्दी हड़ाम-भाया-बरकरगी, कनाडीह 10.8 किलोमीटर सड़क, भंडरा-लांदुप- भाया देव जिलिंगा, डाडीगुटु, ओमटो, सरले 14.12 किलोमीटर सड़क, रनिया प्रखंड अंतर्गत मेन रोड टांगरकेला-तटकरा, बेलसियागढ़ सहित कई सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा.

सिमडेगा, खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 2022-23 के तहत सिमडेगा जिले की 8 सड़कों को सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली(Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana 2022-23). इस बारे में अर्जुन मुंडा ने कहा सड़कें विकास का आईना होती हैं. क्षेत्र में जरूरत के अनुसार योजनाओं की अनुशंसा की जाती है. आने वाले समय में भी क्षेत्रों के जरूरत के अनुसार समय-समय पर अनुशंसा की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने क्षेत्रों में आवागमन की असुविधा को देखते हुए विभिन्न सड़कों के निर्माण की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया था. इन सभी योजनाओं की अनुशंसा होने पर भाजपा सिमडेगा के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.

वहीं, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बैच वन के तहत 262.33 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन की स्वीकृति प्रदान किया गया है. इसके तहत खूंटी में 8, पश्चिमी सिंहभूम में 3, सरायकेला खरसावां में 7 और सिमडेगा जिला में 8 ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा. खूंटी जिला अंतर्गत खूंटी प्रखंड में फुद्दी हड़ाम-भाया-बरकरगी, कनाडीह 10.8 किलोमीटर सड़क, भंडरा-लांदुप- भाया देव जिलिंगा, डाडीगुटु, ओमटो, सरले 14.12 किलोमीटर सड़क, रनिया प्रखंड अंतर्गत मेन रोड टांगरकेला-तटकरा, बेलसियागढ़ सहित कई सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.