सिमडेगा: कोरोना वायरस को लेकर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के पश्चात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर काफी गंभीर है.
मास्क की व्यवस्था
सिमडेगा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. इसे लेकर के सभी सामूहिक कार्यक्रम पर तत्काल अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. सदर अस्पताल में पीड़ित मरीजों के लिए विशेष तौर पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए पीपीई कॉस्टयूम और लोगों के लिए मास्क की व्यवस्था सदर अस्पताल में की गई है, साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मामूली विवाद में पड़ोसी की टांगी से मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मास्क का प्रयोग
मामले में सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क का प्रयोग करें. अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें. खांसने और छींकने वाले व्यक्तियों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखें. रेगुलर यूज होने वाली चीजों को छूने के पश्चात अपने हाथों को सैनिटाइजर या हैंडवाश की मदद से कम से कम 20 सेकंड तक साफ करें.
सार्वजनिक आयोजनों पर रोक
सीएस ने कहा कि इन तरीकों को अपनाकर कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बताया कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार है. अगर कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसे जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. राज्य सरकार की ओर से फिलहाल सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है.