सिमडेगा: कोलेबिरा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने शांति और सौहार्द्र से सभी को होली मनाने की अपील की. वहीं, किसी तरह की कोई समस्या आने पर थाने को सूचित करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-केरल की इन दो महिलाओं को राष्ट्रपति देंगे नारी शक्ति पुरस्कार
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लोगों को होली का पर्व मिलजुल कर मनाने की बात कही. साथ ही होली के दौरान स्वच्छता का भी ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलजुल कर पहल करने की आवश्यकता है. वहीं, ग्रामीणों ने कोलेबिरा में जुआ और शराब को बंद कराने की मांग की है.
इस मौके पर अंचल अधिकारी प्रताप मिंज, श्यामलाल प्रसाद, प्रदीप, उपेंद्र प्रसाद, सुनील साह, बीरेंद्र तिवारी, प्रमुख दीपक कंडुलना, उपप्रमुख दुतामी हेमरोम, मुखिया कुनुल होरो, अलुमुनि बागे, सुगड़ जरिया आदि मौजूद थे.