सिमडेगा: जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी प्रचार रैली के तहत सिमडेगा के बानो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जयपाल सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में इंजन तो है लेकिन पब्लिक के लिए डिब्बा नहीं है.
हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के तोरपा विधानसभा से झामुमो जेएमएम सुदीप गुड़िया के समर्थन में लोगों से वोट करने अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है. आदिवासी हितों की रक्षा उनकी पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट का विरोध उन्होंने पूरजोर तरीके से किया.
हेमंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और खनिज संपदा सभी पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों की संख्या 50% से घटकर 27% हो गई है. सरकार स्कूल बंद कर शराब बेचने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- सुदेश महतो ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- 370 और मंदिर का मुद्दा भावनात्मक एजेंडा
वहीं विधायक पौलुस सोरेन के बारे में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा को समर्थन किया था. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से इसबार टिकट नहीं दिया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष किशोर डांग, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, मुखिया संजू देवी, विदेशिया बड़ाईक आदि मौजूद थे.