सिमडेगा: जिले में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में बीजेपी नेता तिलका रमण के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सा शिविर में पालकोट के डॉ. महेंद्र भगत अपने पूरे स्टाफ के साथ मरीजों की जांच कर रहे हैं.
सरकार कर रही चिकित्सा क्षेत्र में सुधार के हर संभव प्रयास
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय रोगवाहक (वेक्टर) जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ हर किसी तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन ज्यादातर लोग अपना हेल्थ चेकअप लगातार नहीं करवाते इसलिए शुरूआत में बिमारी का पता नहीं चल पाता. इस कारण रोगियों को बचाना कई बार मुश्किल हो जाता है. इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का अगर समय-समय पर आयोजन होता रहेगा तो लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा बेहतर ढंग से मिल पाएगी.
जांच शिविर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
इस जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपना जांच कराने पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें इलाज के बाद मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.