सिमडेगा: जिला पुलिस ने गुरुवार को नक्सली संगठन पीएलएफआई (Naxalite organization PLFI) के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के बाद से नक्सली पर्चा और नाइन एमएम के तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में कुख्यात नक्सली कपिल प्रधान गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में नकुल सिंह, शिवा सिंह और राजकुमार सिंह हैं, जो खूंटी जिले के रनिया ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसके अलावा रमेश लोहरा को गिरफ्तार किया गया है.
जोहन टोपनो नामक नक्सली भागने में रहा सफल
एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिले के बानो और गिरदा के जंगलों में कुछ नक्सली भ्रमण कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई, जो पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर जोहन टोपनो नामक नक्सली भागने में सफल रहा.
नक्सलियों की निशानदेही पर चलाया जाएगा सर्च अभियान
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में नकुल सिंह पर सात प्राथमिकी दर्ज है. इसके साथ ही शिवा सिंह पर चार प्राथमिकी और राजकुमार सिंह पर एक प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों से पूछताछ की गई है, जिसमें पता चला कि सिमडेगा जिले में बड़े हमले की फिराक में था. इसके साथ ही कई सुराग भी मिले हैं. इन नक्लसियों की निशानदेही पर लगातार सर्च अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही शीघ्र जोहन टोपनो को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
नक्सलियों के पास बरामद सामान
- एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल
- नक्सली पर्चा और रसीद
- तीन पिट्ठू बैग और दैनिक उपयोग के सामान
- चार स्मार्टफोन और पावर बैंक
- एक देसी लोडेड रिवाल्वर और जिंदा कारतूस
- 9 एमएम की तीन चक्र जिंदा कारतूस