ETV Bharat / state

सिमडेगा की किलकारियां अब विदेशों में गूंजेगी, नन्ही दिपाली को लेने सात समंदर पार से आई मां

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:41 AM IST

सिमडेगा के आश्रम में रहने वाली 1 साल की बच्ची को विदेशी महिला गोद लेने के पहुंची. जहां महिला ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक साल की दीपाली को गोद लिया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इसे अपनी बेटी की तरह पालेंगी.

Foreigner woman adopts one year old girl living in Simdega
विदेशी महिला

सिमडेगा: नन्ही सी बच्ची के लिए विदेश से मां आयी. इस बच्ची की किलकारियां अब देश ही नहीं विदेशों में भी गूंजेगी. सहयोग विलेज मतरामेटा के आश्रम में रहने वाली 1 साल की दिपाली को स्पेन में रहने वाली विदेशी मां ने गोद लिया. रविवार को स्पेन से सिमडेगा पहुंची मारिया टेरेसा गोन्जालिस मार्टेल नाम की इस महिला ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक साल की दीपाली को गोद लिया.

बता दें कि विदेशी महिला स्वयं अविवाहित है. जिसकी उम्र लगभग 39 साल है. जिन्हें अपने देश में ही रहने के दौरान इंटरनेट के माध्यम से दिपाली के बारे में सूचना मिली. उन्होंने उसे गोद लेने की इच्छा जताई. उन्होंने संबंधित लोगों के भरपूर सहयोग से स्पेन से आयी महिला, बच्ची तक पहुंची और जिला सत्र न्यायाधीश कुमार कमल, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत साहू, अनुमंडलीय दंडाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में दिपाली को उसकी मां को सौंपा गया.

ये भी देखें- धनबाद रेल मंडल कार्यालय में फ्लावर शो का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे लोग

स्पेन से सिमडेगा आयी इस महिला ने सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे को गोद लिया और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईश्वर की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस छोटी सी बच्ची को पालने का मौका मिला है. वे इसे अपनी बेटी की तरह पालेंगी. इस दौरान सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी, अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव, संत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. इन सभी ने महिला को इसकी शुभकामना दी.

सिमडेगा: नन्ही सी बच्ची के लिए विदेश से मां आयी. इस बच्ची की किलकारियां अब देश ही नहीं विदेशों में भी गूंजेगी. सहयोग विलेज मतरामेटा के आश्रम में रहने वाली 1 साल की दिपाली को स्पेन में रहने वाली विदेशी मां ने गोद लिया. रविवार को स्पेन से सिमडेगा पहुंची मारिया टेरेसा गोन्जालिस मार्टेल नाम की इस महिला ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक साल की दीपाली को गोद लिया.

बता दें कि विदेशी महिला स्वयं अविवाहित है. जिसकी उम्र लगभग 39 साल है. जिन्हें अपने देश में ही रहने के दौरान इंटरनेट के माध्यम से दिपाली के बारे में सूचना मिली. उन्होंने उसे गोद लेने की इच्छा जताई. उन्होंने संबंधित लोगों के भरपूर सहयोग से स्पेन से आयी महिला, बच्ची तक पहुंची और जिला सत्र न्यायाधीश कुमार कमल, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत साहू, अनुमंडलीय दंडाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में दिपाली को उसकी मां को सौंपा गया.

ये भी देखें- धनबाद रेल मंडल कार्यालय में फ्लावर शो का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे लोग

स्पेन से सिमडेगा आयी इस महिला ने सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे को गोद लिया और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईश्वर की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस छोटी सी बच्ची को पालने का मौका मिला है. वे इसे अपनी बेटी की तरह पालेंगी. इस दौरान सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी, अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव, संत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. इन सभी ने महिला को इसकी शुभकामना दी.

Intro:सिमडेगा की किलकारियां अब विदेश में गूंजेगी

नन्ही दिपाली को लेने सात समंदर पार से आयी मां

सिमडेगा: नन्ही सी बच्ची के लिए विदेश से आयी मांं...सिमडेगा की इस बच्ची की किलकारियां अब देश ही नहीं विदेशों में भी गूंजेगी। जी हां... सहयोग विलेज मतरामेटा के आश्रम में रहने वाली दिपाली उम्र-1 वर्ष को मिला स्पेन में रहने वाली विदेशी मां की गोद। रविवार को स्पेन से सिमडेगा पहुंची मारिया टेरेसा गोन्जालिस मार्टेल नाम की इस महिला ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात 1 वर्षीय दीपाली को गोद लिया। यह महिला स्वयं अविवाहित है। जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष है। जिन्हें अपने देश में ही रहने के दौरान इंटरनेट के माध्यम से दिपाली के बारे में सूचना मिली। उन्होंने उसे गोद लेने की इच्छा जताई। फिर क्या था संबंधित लोगों के भरपूर सहयोग से स्पेन से आयी महिला अंततः बच्ची तक पहुंच गयी। और अंततः जिला सत्र न्यायाधीश कुमार कमल, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत साहू, अनुमंडलीय दंडाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में दिपाली को उसकी मां को सौंपा गया। स्पेन से सिमडेगा आयी इस महिला ने सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बच्चे को गोद लिया। और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईश्वर की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस छोटी सी बच्ची को पालने का मौका मिला है। वे इसे अपनी बेटी की तरह पालेंगी। इस दौरान सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी, अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव, संत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। इन सभी ने महिला को इसकी शुभकामना दी।

एक्सक्लुसिव रिपोर्ट - मुकेश कुमारBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.