सिमडेगा: नन्ही सी बच्ची के लिए विदेश से मां आयी. इस बच्ची की किलकारियां अब देश ही नहीं विदेशों में भी गूंजेगी. सहयोग विलेज मतरामेटा के आश्रम में रहने वाली 1 साल की दिपाली को स्पेन में रहने वाली विदेशी मां ने गोद लिया. रविवार को स्पेन से सिमडेगा पहुंची मारिया टेरेसा गोन्जालिस मार्टेल नाम की इस महिला ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक साल की दीपाली को गोद लिया.
बता दें कि विदेशी महिला स्वयं अविवाहित है. जिसकी उम्र लगभग 39 साल है. जिन्हें अपने देश में ही रहने के दौरान इंटरनेट के माध्यम से दिपाली के बारे में सूचना मिली. उन्होंने उसे गोद लेने की इच्छा जताई. उन्होंने संबंधित लोगों के भरपूर सहयोग से स्पेन से आयी महिला, बच्ची तक पहुंची और जिला सत्र न्यायाधीश कुमार कमल, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत साहू, अनुमंडलीय दंडाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में दिपाली को उसकी मां को सौंपा गया.
ये भी देखें- धनबाद रेल मंडल कार्यालय में फ्लावर शो का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे लोग
स्पेन से सिमडेगा आयी इस महिला ने सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे को गोद लिया और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईश्वर की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस छोटी सी बच्ची को पालने का मौका मिला है. वे इसे अपनी बेटी की तरह पालेंगी. इस दौरान सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी, अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव, संत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. इन सभी ने महिला को इसकी शुभकामना दी.