सिमडेगा: बानो थाने के शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह और शहीद हवलदार तुराम बिरूली की शहादत की स्मृति में शनिवार से फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को एसपी सौरभ ने किया. इस आयोजन में 16 टीम हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 अप्रैल को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- ये है फुटबॉल खेलने वाला मुर्गा, मालिक का बन बैठा 'बॉडीगार्ड'
बता दें कि बानो थाना क्षेत्र के बरका रायकाटोली में पीएलएफआई नक्सलियों से लोहा लेते हुए 8 अप्रैल 2017 को बानो के तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यापति सिंह और हवलदार तुराम बिरूली शहीद हो गए थे. नक्सली मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी और हवलदार की शहादत के वक्त बानो सहित पूरा सिमडेगा शोक में डूब गया था. उनकी बहादुरी को याद करते हुए उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है. कोरोना काल में यह टूर्नामेंट बंद था.
दो वर्षों बाद फिर से एक बार शुक्रवार को शहीद स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन भगवान बिरसा मुण्डा खेल समिति बानो की ओर से कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीम खेलेंगी. इसका फाइनल 14 अप्रैल को खेला जाएगा. फाइनल के दिन दोनों शहीदों की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे एसपी सौरभ का आयोजन समिति ने स्वागत किया. इसके बाद आयोजन स्थल पर शहीद विद्यापति सिंह और शहीद तुराम बिरूली की तस्वीर पर एसपी सहित सभी उपस्थित पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दो मिनट मौन रख शहीदों को याद किया गया.
कार्यक्रम में एसपी सौरभ ने कहा कि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर बानो का नाम रोशन करें और इसकी उन्नति में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि फिटनेस और अनुशासन ही जीवन का वह मूल मंत्र है. मीडियाकर्मियों से एसपी ने कहा कि सोशल पुलिसिंग का काम जिले में चलता रहेगा. इस मौके पर एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत आदि मौजूद थे.