सिमडेगा: पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने और लूटपाट के मामलों में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा बाजार में लाह व्यवसायी से लूट मामले में पूर्व से गिरफ्तार दो अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन अपराधियों पर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने और लूट जैसे मामलों का आरोप है.
पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि अभी एक अपराधी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े- कांग्रेस पर बीजेपी का तंजः महज दिखावा है पार्टी की पदयात्रा- बीजेपी
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि कुरकुरा बाजार लुटकांड जांच के दौरान बीते दिन गिरफ्तार दो अपराधियों ने घटना में अपने अन्य साथियों का भी जिक्र किया था. बांसजोर पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधी रामचंद्र महतो, संजय दास, राजू बडाईक, सोनु बडाईक और रमेश बेसरा को गिरफ्तार किया है. अपराधी रामचंद्र महतो की निशानदेही पर बांधडीपा बहियार गड्ढा से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. रामचंद्र के अलावे गिरफ्तार अन्य चार आरोपियों पर पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने का भी आरोप है.