ETV Bharat / state

सिमडेगा में फुटबॉल ग्राउंड और सेंटर का होना चाहिए निर्माण: पूर्णिमा कुमारी - कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर

अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप (FIFA U17 Womens World Cup 2022) में भारतीय टीम का अभियान खत्म होने के बाद खिलाड़ी अपने घरों को लौट आईं हैं. सिमडेगा की खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी भी शुक्रवार को अपने जिले में लौटीं. इस दौरान यहां खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया. कई लोगों ने भारतीय फुटबॉल टीम की खिलाड़ी की हौसलाअफजाई की. इस दौरान फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी ने सिमडेगा में फुटबॉल ग्राउंड की मांग (Football Ground In Simdega) की.

fifa-u17-womens-world-cup-2022-indian-player-purnima-kumari-asked-for-football-ground-in-simdega
अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप खेलकर लौटी भारतीय टीम की खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी का सम्मान
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:14 PM IST

सिमडेगा: अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप (FIFA U17 Womens World Cup 2022) में भारतीय टीम के साथ खेलकर सिमडेगा लौटीं फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया. फुटबॉल की स्टार खिलाड़ी पूर्णिमा शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचीं. यहां खेल प्रेमियों ने पूर्णिमा कुमारी को सम्मानित किया. हॉकी सिमडेगा के जिला कार्यालय में सम्मान समारोह के दौरान पूर्व विधायक विमला प्रधान, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, प्रवीण जैन आदि ने पूर्णिमा कुमारी की हौसलाअफजाई की.

ये भी पढ़ें-झारखंड के खिलाड़ियों की दास्तानः माड़-भात खा कर लाते हैं मेडल, तब मिलती है सरकारी मदद


अनुभव किया साझाः सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी ने ईटीवी भारत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट का अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल के साथ पढ़ाई को मैनेज करना काफी मुश्किल होता था, लेकिन फिर भी उसने खेलना जारी रखा. फिर पूर्णिमा ने कहा कि यह तो बस अभी शुरुआत है, सफर अभी बहुत लंबा है, दूर तक जाना है. ताकि आने वाले समय में अपने देश का नाम रोशन कर सकें.

देखें पूरी खबर
फुटबॉल ग्राउंड की मांगः इसके अलावा पूर्णिमा कुमारी ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सिमडेगा में भी फुटबॉल ग्राउंड और प्रशिक्षण केंद्र बने, ताकि यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके, तभी सिमडेगा में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले समय में फुटबॉल के नाम से भी सिमडेगा को जाना जाएगा.पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाः पूर्णिमा के सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने पूर्णिमा कुमारी को शुभकामनाएं और बधाई दिया. उन्होंने कहा कि जितनी मुश्किलों और संघर्ष के बाद पूर्णिमा ने यह पहचान हासिल की है, वह काबिले तारीफ है. वर्तमान में थोड़ी सुविधाओं की कमी रही है परंतु आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी और मेहनत करेंगे और निश्चित तौर पर फुटबॉल में भी अपना परचम लहराएंगे.

पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि संघर्ष करने वाले को मंजिल मिल ही जाती है. वहीं हॉकी सिमडेगा अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा में फुटबॉल के लिए सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में पूर्णिमा का सुदूरवर्ती गांव से निकलकर वर्ल्ड कप तक पहुंचना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, जिले के अन्य खिलाड़ियों को इससे सीखने की आवश्यकता है.

यह भी जानेंः बता दें कि फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आगाज (FIFA U-17 Womens World Cup ) 11 अक्टूबर को हुआ था. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के तीन शहरों में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का समापन 30 अक्टूबर को होगा. इसमें 16 फुटबॉल संघ की टीम हिस्सेदारी कर रहीं हैं. भारतीय टीम में झारखंड की छह खिलाड़ी शामिल थीं. टीम की कप्तान अष्टम उरांव गुमला से थीं तो सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी भी इस टीम में शामिल थीं. इसके अलावा चार और खिलाड़ी इस टीम में थीं.

मेजबान भारत ने 11 अक्टूबर को पहले दिन अपने ग्रुप में अभियान का आगाज किया था. भारतीय टीम का पहला मुकाबला ग्रुप ए में कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर में 2008 की उपविजेता अमेरिका की टीम से हुआ था. अभी अंडर 17 वर्ल्ड कप का अभियान चल रहा है. लेकिन बीते दिनों भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में मोरक्को की टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से हराकर उसका अभियान समाप्त कर दिया.

सिमडेगा: अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप (FIFA U17 Womens World Cup 2022) में भारतीय टीम के साथ खेलकर सिमडेगा लौटीं फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया. फुटबॉल की स्टार खिलाड़ी पूर्णिमा शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचीं. यहां खेल प्रेमियों ने पूर्णिमा कुमारी को सम्मानित किया. हॉकी सिमडेगा के जिला कार्यालय में सम्मान समारोह के दौरान पूर्व विधायक विमला प्रधान, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, प्रवीण जैन आदि ने पूर्णिमा कुमारी की हौसलाअफजाई की.

ये भी पढ़ें-झारखंड के खिलाड़ियों की दास्तानः माड़-भात खा कर लाते हैं मेडल, तब मिलती है सरकारी मदद


अनुभव किया साझाः सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी ने ईटीवी भारत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट का अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल के साथ पढ़ाई को मैनेज करना काफी मुश्किल होता था, लेकिन फिर भी उसने खेलना जारी रखा. फिर पूर्णिमा ने कहा कि यह तो बस अभी शुरुआत है, सफर अभी बहुत लंबा है, दूर तक जाना है. ताकि आने वाले समय में अपने देश का नाम रोशन कर सकें.

देखें पूरी खबर
फुटबॉल ग्राउंड की मांगः इसके अलावा पूर्णिमा कुमारी ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सिमडेगा में भी फुटबॉल ग्राउंड और प्रशिक्षण केंद्र बने, ताकि यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके, तभी सिमडेगा में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले समय में फुटबॉल के नाम से भी सिमडेगा को जाना जाएगा.पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाः पूर्णिमा के सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने पूर्णिमा कुमारी को शुभकामनाएं और बधाई दिया. उन्होंने कहा कि जितनी मुश्किलों और संघर्ष के बाद पूर्णिमा ने यह पहचान हासिल की है, वह काबिले तारीफ है. वर्तमान में थोड़ी सुविधाओं की कमी रही है परंतु आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी और मेहनत करेंगे और निश्चित तौर पर फुटबॉल में भी अपना परचम लहराएंगे.

पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि संघर्ष करने वाले को मंजिल मिल ही जाती है. वहीं हॉकी सिमडेगा अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा में फुटबॉल के लिए सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में पूर्णिमा का सुदूरवर्ती गांव से निकलकर वर्ल्ड कप तक पहुंचना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, जिले के अन्य खिलाड़ियों को इससे सीखने की आवश्यकता है.

यह भी जानेंः बता दें कि फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आगाज (FIFA U-17 Womens World Cup ) 11 अक्टूबर को हुआ था. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के तीन शहरों में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का समापन 30 अक्टूबर को होगा. इसमें 16 फुटबॉल संघ की टीम हिस्सेदारी कर रहीं हैं. भारतीय टीम में झारखंड की छह खिलाड़ी शामिल थीं. टीम की कप्तान अष्टम उरांव गुमला से थीं तो सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी भी इस टीम में शामिल थीं. इसके अलावा चार और खिलाड़ी इस टीम में थीं.

मेजबान भारत ने 11 अक्टूबर को पहले दिन अपने ग्रुप में अभियान का आगाज किया था. भारतीय टीम का पहला मुकाबला ग्रुप ए में कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर में 2008 की उपविजेता अमेरिका की टीम से हुआ था. अभी अंडर 17 वर्ल्ड कप का अभियान चल रहा है. लेकिन बीते दिनों भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में मोरक्को की टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से हराकर उसका अभियान समाप्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.