सिमडेगा: जलडेगा अंतर्गत बरकीटांगर गांव के अर्जुन चीक बड़ाइक की गोवा में मौत हो गई थी. ईटीवी भारत की खबर पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने संज्ञान लिया है. डीसी ने कहा कि अर्जुन के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित कर हरसंभव मदद का प्रयास किया जाएगा.
गोवा में हुई मौत
बता दें कि अर्जुन चीक बड़ाइक अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था, जो घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कमाने गोवा गया था. जिसकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी और अचानक हुए लॉकडाउन के कारण वह अपने घर नहीं आ सका. इसी दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 124 लोगों की मौत
मदद को आगे आए लोग
अर्जुन की मौत से मानो उनके परिजनों का सहारा ही छिन गया है. इधर, घटना की सूचना पर विभिन्न समाजसेवी बरकीटांगर गांव पहुंचे. राशन आदि देकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव और भाजपा नेता सुजान मुंडा अनाज और सहायता राशि परिजनों को सौंपी. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है.