सिमडेगा: जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन लगातार कई नए तरीके अपना रहा है. इसी क्रम में उपायुक्त आर राॅनिटा के दिशा-निर्देश पर शिक्षा विभाग सिमडेगा ने नवोदय विद्यालय, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना, आकांक्षा जूनियर, नेतरहाट आदि परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिले के 12 विद्यालयों में एक्जाम टारगेट नाम से कोचिंग की शुरुआत की (Exam Target Coaching) है, ताकि बच्चे इससे जुड़ कर अपने आप को और भी मजबूत बना सकें.
मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा मार्गदर्शनः इस संबंध में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने बताया कि इस कोचिंग का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में ही मेधावी छात्र-छात्राओं की पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन देते हुए उन्हें उचित मुकाम दिलाना है, ताकि बच्चों के किसी भी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके.
बच्चों को परीक्षा की करायी जाएगी तैयारीः अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी (SDEO Badal Raj) ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा खुद सिमडेगा के उपायुक्त आर राॅनिटा अपने दिशा-निर्देश में तैयार करवा रहे हैं. जिले के 12 विद्यालयों में कोचिंग क्लास की शुरुआत कर बच्चों को विशेष रूप से परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
कोचिंग क्लास के माध्यम से बच्चों को बनाया जाएगा सशक्तः सरकारी स्कूलों (Government Schools of Simdega) के बच्चों को कोचिंग क्लास के माध्यम से और भी सशक्त बनाया जाएगा, ताकि बच्चे अधिक से अधिक नवोदय विद्यालय और नेतरहाट विद्यालय पहुंच सकें. साथ ही बच्चे सरकार की छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ उठा सकें. गौरतलब हो कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में सिमडेगा के उपायुक्त आर राॅनिटा की इस पहल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है.