सिमडेगा: जिले के ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जपलंगा के समीप सोमवार देर शाम जंगली हाथियों के झुंड ने बाराती वाहन पर हमला कर दिया. हाथियों ने करीब 6 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कुछ को पलट दिया. हालांकि सभी बराती बाल बाल बच गए हैं.
ये भी पढ़ें- आमरण अनशन पर बैठे दो युवकों की हालत बिगड़ी, टोल प्लाजा को लेकर कर रहे हैं विरोध
जेएमएम जिलाध्यक्ष ने की मदद
जानकारी के अनुसार करीब 7 वाहनों में बाराती कोनपाला से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छुरिया लौट रहे थे. इसी क्रम में जपलंगा के समीप ये हादसा हुआ. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल जेएमएम के नेताओं को दी. जेएमएम जिलाध्यक्ष किशोर डांग, नारायण मांझी, संजु डांग सहित अन्य नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को मदद पहुंचायी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी बरातियों ने बगल के जंगल में छिप कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण ने जेएमएम नेताओं की मदद से मौके पर पहुंचकर सभी बारातियों को सकुशल जंगल पार कराकर जपलंगा पहुंचाया.
वन विभाग की टीम पहुंची घटनास्थल पर
घटना की सूचना मिलते ही ठेठइटागंर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने सभी वाहनों को एक जगह एकत्रित कराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी को चोट नहीं आई है. विदित हो कि बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में घूम रहा है. जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है. वहीं वन विभाग की टीम आज सुबह जपलंगा पहुंची है.