ETV Bharat / state

3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:55 AM IST

सिमडेगा में बिना बिजली के इस्तेमाल किए लोगों के घर भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं. जिसकी शिकायत करते हुए स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

कान्सेप्ट इमेज

सिमडेगा: बोलबा प्रखंड मुख्यालय में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त विप्रा भाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बिजली विभाग के ढुलमुल रवैये का जिक्र किया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड में 3 साल पहले ही बिजली आई थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण लोग तीन महीने भी सही ढंग से बिजली का उपयोग नहीं कर पाए. बावजूद बिजली विभाग के द्वारा एक-एक व्यक्ति को 40-50 हजार तक का भारी-भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर सब-स्टेशन बना हुआ है. सब स्टेशन में तो बिजली रहती है लेकिन प्रखंड मुख्यालय में ही बिजली सप्लाई नहीं दी जाती है. ज्ञापन पर उपायुक्त विप्रा भाल ने संबंधित अधिकारी से बैठक कर समस्या का समाधान कराने की बात कही. इसके अलावा बोलबा प्रखंड क्षेत्र में किसी भी कंपनी का नेटवर्क न होने की बात कही.

ये भी पढ़ें- 31 अगस्त को आरयू सिंडिकेट की बैठक, 3 शिक्षकों के वेतन रोके जाने मामले पर होगी चर्चा

वहीं, बीएसएनएल और एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर सालों से बनकर खड़ा है, लेकिन दूरसंचार सेवा दोनों कंपनियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. जिस कारण प्रखंडवासियों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सिमडेगा: बोलबा प्रखंड मुख्यालय में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त विप्रा भाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बिजली विभाग के ढुलमुल रवैये का जिक्र किया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड में 3 साल पहले ही बिजली आई थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण लोग तीन महीने भी सही ढंग से बिजली का उपयोग नहीं कर पाए. बावजूद बिजली विभाग के द्वारा एक-एक व्यक्ति को 40-50 हजार तक का भारी-भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर सब-स्टेशन बना हुआ है. सब स्टेशन में तो बिजली रहती है लेकिन प्रखंड मुख्यालय में ही बिजली सप्लाई नहीं दी जाती है. ज्ञापन पर उपायुक्त विप्रा भाल ने संबंधित अधिकारी से बैठक कर समस्या का समाधान कराने की बात कही. इसके अलावा बोलबा प्रखंड क्षेत्र में किसी भी कंपनी का नेटवर्क न होने की बात कही.

ये भी पढ़ें- 31 अगस्त को आरयू सिंडिकेट की बैठक, 3 शिक्षकों के वेतन रोके जाने मामले पर होगी चर्चा

वहीं, बीएसएनएल और एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर सालों से बनकर खड़ा है, लेकिन दूरसंचार सेवा दोनों कंपनियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. जिस कारण प्रखंडवासियों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल

जिले का एकमात्र प्रखंड, जहां नहीं है मोबाइल का एक भी नेटवर्क

सिमडेगा: बोलबा प्रखंड मुख्यालय में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, प्रखंड प्रमुख सुरजन बड़ाईक, उपमुखिया अजय जयसवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त विप्रा भाल को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बिजली विभाग के ढुलमुल रवैये का जिक्र करतज हुए कहा कि प्रखंड में 3 साल पहले ही बिजली आई है। लेकिन प्रखंड मुख्यालय के लोग विभागीय लापरवाही के कारण तीन महीने भी सही ढंग से बिजली का उपयोग नहीं कर पाये हैं। बावजूद बिजली विभाग के द्वारा एक-एक व्यक्ति को 40-50 हजार तक का भारी-भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर सब-स्टेशन बना हुआ है। सब स्टेशन में तो बिजली रहती है परंतु प्रखंड मुख्यालय में ही बिजली सप्लाई नहीं दिया जाता है। ज्ञापन पर उपायुक्त विप्रा भाल ने संबंधित अधिकारी से बैठक कर समस्या का समाधान कराने की बात कही। इसके अलावा बोलबा प्रखंड क्षेत्र में किसी भी कंपनी का नेटवर्क न होने की बात कही। वहीं बीएसएनएल एवं जिओ का टावर सालों से बनकर खड़ा है। परंतु दूरसंचार सेवा दोनों कंपनियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। जिस कारण प्रखंड वासियों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.